img-fluid

मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, वरिष्ठ कमांडर समेत छह उग्रवादी गिरफ्तार

October 04, 2025

इंफाल. मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स (Assam Rifles) ने एक प्रतिबंधित संगठन के वरिष्ठ कमांडर (Senior Commander)  सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अर्धसैनिक बल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। असम राइफल्स ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक अक्टूबर को चुराचांदपुर के जंगलों में चलाए गए अभियान के दौरान की गई।

अर्धसैनिक बल की ओर से जारी बयान में कहा गया, असम राइफल्स ने एक अक्टूबर को ‘ऑपरेशन सॉन्गकोट’ के तहत यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी के वरिष्ठ कमांडर जामखोगिन गुइते लुफो उर्फ ‘पेप्सी’ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पांच अन्य उग्रवादियों को भी इस अभियान में पकड़ा गया।


असम राइफल्स ने कहा, यह सफल अभियान चुराचांदपुर और जिरीबाम में यूकेएनए के नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के प्रति असम राइफल्स की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

मणिपुर के अधिकारियों के अनुसार यूकेएनए कमांडर पर जनवरी 2024 में बिष्णुपुर जिले में मीतई समुदाय के चार लोगों (एक पिता-पुत्र सहित) की हत्या में शामिल होने का आरोप है। मई 2023 से मणिपुर में मीतई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं।

Share:

  • शांति प्रयासों में आपके नेतृत्व का स्वागत… गाजा को लेकर PM मोदी ने की ट्रंप की तारीफ

    Sat Oct 4 , 2025
    नई दिल्ली: हमास (Hamas) और इजराइल (Israel) के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोक दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा (Gaza) शांति प्रस्ताव को हमास ने स्वीकार कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप के इसी शांति प्रयास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्रंप की सराहना की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved