img-fluid

आतंक पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, कश्‍मीर में पिछले 30 घंटों के अंदर लश्कर और जैश के 7 आतंकी ढेर

March 12, 2022

नई दिल्ली: कश्मीर (Kashmir) घाटी में एक बार फिर आतंकियों (Terrorist) के ख‍िलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हुआ हैं, जिसके नतीजे में बीते 30 घंटों में सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन में 7 आतंकवादियों को मार गिराया है और एक को ज‍िंदा पकड़ा है. मारे गए 7 आतंकी जैश (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर से संबंध रखते थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार, गुरुवार और शनिवार की बीच रात को तीन विभिन जगहों पर 3 ऑपरेशन चलाए गए, जिसमें 4 आतंकवादियोंको सुरक्षाबलों ने साझा अभियानों में मार गिराया, जबकि एक को ज‍िंदा भी पकड़ा गया.

आजीपी विजय कुमार के अनुसार, 4 में से 2 आतंकी दक्षि‍णी कश्मीर के पुलवामा जिले में मारे गए, जिनका संबंध जैश ए मोहम्मद प्रतिबंधित आतंकी संगठन से था. इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई उर्फ जट्ट को भी मारा गया है, जोकि 2018 से इस इलाके में सक्रिय था. इसके अलावा एक आतंकी मध्य कश्मीर के जिला गांदेरबल के सिरिच इलाके में और एक अन्य आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नचिह्म राज्यवार में भी मार गिराया गया.


लगातार हमलों से सुरक्षाबलों ने तोड़ी जैश की कमर
आईजीपी के अनुसार दक्षणी कश्मीर में आतंकी कमाल और उसके साथी को मारे जाने से सुरक्षाबलों ने जैश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है. गोरतलब हैं इससे पहले 10 मार्च को दक्षणी कश्मीर के पुलवामा जिले के नैना बटपोरा में 2 लश्कर के आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जबकि श्रीनागर के हजरतबल में 1 लश्कर मिलिटेंट को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था.

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत आपत्‍त‍िजनक सामग्री बरामद
सुरक्षाबलों को इन ऑपरेशन में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत आपत्‍त‍िजनक सामग्री बरामद हुई है. प‍िछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि घाटी में आतंकियों की नापाक साजिशें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

Share:

  • गोकुलपुरी हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार से की पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने और जांच की मांग

    Sat Mar 12 , 2022
    नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri Localities) में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग (fire in slums) लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं 60 झुग्गियां भी पूरी तरह राख हो गईं हैं। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक जानकारी मिलते ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved