img-fluid

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर; 1 करोड़ से ज्यादा के थे इनामी

July 12, 2025

सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma District) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 23 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों (Security Forces) के सामने घुटने टेक दिए और आत्मसमर्पण (Surrendered) किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन नक्सलियों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर क्षेत्र में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में नौ महिला नक्सली शामिल थीं। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति, ‘नियद नेल्ला नार'(आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस के बढ़ते प्रभाव से सरेंडर करने का फैसला किया। इन नक्सलियों पर कुल 1.18 करोड़ रुपये का इनाम था।


अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा (35), पीएलजीए बटालियन नंबर के सदस्य रमेश उर्फ कलमू (23), कवासी मासा (35), प्रवीण उर्फ संजीव (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पार्टी सदस्या परस्की पांडे (22), पार्टी सदस्य माड़वी जोगा (20), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य सन्नु दादा का गार्ड नुप्पो लच्छु (25), पार्टी सदस्य पोड़ियाम सुखराम (24) और प्लाटून नंबर चार का डिप्टी कमांडर दूधी भीमा (37) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि इनके अलावा नक्सली एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी रनौती (32), कलमू दूला (50), दूधी मंगला (30) और सिध्दार्थ उर्फ माड़वी (27) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली पार्टी सदस्य हेमला रामा पर तीन लाख रुपये और सात नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

Share:

  • केएल राहुल का बल्ले से इंग्लैंड में धमाल जारी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

    Sat Jul 12 , 2025
    डेस्क। भारत (india) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम भी अच्छी बैटिंग कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved