शोपियां । कश्मीर के उत्तरी इलाके में शोपियां जिले (Shopian district in the northern part of Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ (against terrorists) कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के चेक चोलैंड क्षेत्र (czech choland region) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने शाम तक तीनों आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। मारे गए आतंकियों की अभीर पहचान नहीं हो पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved