
श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. बताया गया कि मुठभेड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई.
जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा ‘लगभग 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. वे एक गाड़ी में छिपे हुए थे.’ सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नगरोटा का नेशनल हाईवे बंद कर दिया है. इस ऑपरेशन में CRPF और SOG शामिल है. एनकाउंटर के बीच उधमपुर में आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ के रूप में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved