img-fluid

झारखंड में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान में जंगल से 35 लाख रुपए किए बरामद

July 28, 2025

चाईबासा । झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum district) के नक्सल प्रभावित कराईकेला इलाके (Karaikela area) के एक जंगल में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने रविवार को एक बंकरनुमा ढांचे से करीब 35 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर CRPF, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस ने सारंडा जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान उन्हें एक बंकरनुमा ढांचा दिखाया दिया। गहन तलाशी के बाद जवानों ने कंटेनरों में छिपाकर रखे गए 34.99 लाख रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि प. सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा जंगल में गड्ढे में छिपाकर रखे गये लेवी के 34 लाख 99 हजार रुपये को बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने यह पैसे सुरंग बिछाने, हथियार एवं विस्फोटक खरीदने के लिए जमा कर रखे थे।


एसपी राकेश रंजन में रविवार को पुलिस केंद्र में बताया कि शनिवार को सूचना थी कि नक्सलियों ने कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल में लेवी के पैसे को छिपाकर रखा है। जिसके बाद रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया और गड्ढे से लेवी के पैसे को जब्त कर लिया गया। यह उनकी आय के स्रोत पर चोट है। उन्होंने बताया कि इस पैसे से सुरक्षा बलों के खिलाफ जमीनी सुरंग बिछाने, हथियार एवं विस्फोटक खरीदने की तैयारी थी।

एसपी ने बताया कि गत दिनों भी जिले के अलग क्षेत्र में जंगल और पहाड़ी से लगभग 80 आईईंडी बम बरामद किये गये थे। बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये थे। एसपी ने बताया कि जिले के सारंडा और कोल्हान जंगल में शीर्ष नक्सली नेताओं के अपने दस्ते के साथ आने जाने की खबर है। इसके बाद से झारखंड पुलिस कोबरा, सीआरपीएफ एवं जगुआर की एक संयुक्त टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Share:

  • 1981 में आई वो फिल्म जिसे देख सुसाइड करने लगे थे कपल

    Mon Jul 28 , 2025
    मुंबई। हम जिसकी बात कर रहे वो साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन और रति अग्निहोत्री (Haasan and Rati Agnihotri) लीड रोल में थे। इस मूवी को के बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था। 1981 में आई इस फिल्म को देख सुसाइड करने लगे थे कपल फिल्में भले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved