img-fluid

आज होली और रमजान के जुमे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, देशभर में हाईअलर्ट पर पुलिस

March 14, 2025

नई दिल्ली। होली (Holi) और रमजान के जुमे (Fridays of Ramadan) को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) को मजबूत किया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पुलिस हाई अलर्ट (Police on high alert) पर है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है।


इस साल खास बात यह है कि 64 साल बाद होली और रमज़ान का पहला जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, क्योंकि यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह बन चुका है। अधिकारियों ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद
यूपी के गोंडा और प्रयागराज जैसे शहरों में पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया है, जिसमें सुरक्षाबलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और जगह-जगह पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात की गई है। लखनऊ में भी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया और दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की।

दिल्ली पुलिस ने 24 संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। फ्लैग मार्च और सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से समस्या हो, तो मस्जिदों को प्लास्टिक से ढक दें। वहीं, छत्तीसगढ़ में होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और त्योहारों को मिल-जुलकर मनाएं।

Share:

  • बॉलीवुड के वो घराने, जहां खूब धूमधाम से मनाया जाता था होली का जश्न, जानिए बंद होने की वजह

    Fri Mar 14 , 2025
    मुंबई। कहते हैं रंगों में इतनी ताकत होती है कि वह दो दुश्मनों को भी करीब लेकर आ जाता है। फिल्मों और फेस्टिवल (Films and Festivals) का नाता तो काफी पुराना है। दिलीप कुमार और राजकुमार राव (Dilip Kumar and Rajkumar Rao) की फिल्म ‘सौदागर’ हो या फिर प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved