
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय, जहां पर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है. वहां उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा के बाद व्यवस्था को लेकर पूरा खाका तैयार किया जाएगा. हाल ही में सीआरपीएफ और कांगड़ा पुलिस की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है. अब जेड श्रेणी की सुरक्षा में अपनाई जानी वाली प्रक्रियाओं को लेकर दोबारा से रणनीति बनाई जाएगी. जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को केंद्र सरकार ने हाल ही में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. इसमें सीआरपीएफ के 20 जवानों की तैनाती हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved