
इंदौर। इंदौर (Indore) के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन (laxmibai nagar station) के पास 35 वर्षीय युवक जितेंद्र तोमर रात को अपने घर से स्कूटी पर निकला था। वह अभिनंदन नगर क्षेत्र (Abhinandan Nagar Area) का निवासी है। वह रेलवे क्रासिंग पहुंचा और स्कूटी पर बैठकर ही रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से ट्रेन आ गई। जितेंद्र (Jitendra) ट्रेन को देख नहीं पाया और ट्रेन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जितेंद्र के फोन की कॉल लिस्ट से परिजनों के नंबर तलाशे और कॉल लगाकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा था या आत्महत्या। जितेंद्र एक मॉल में सुरक्षाकर्मी का काम करता था। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन छोटे बच्चे है।
परिजनों ने बताया कि वह रात को घर से कह कर निकला था कि थोड़ी देर में आता हुं, लेकिन कुछ समय बाद मौत की मनहूस खबर आ गई। उधर एक अन्य सड़क हादसे में मूसाखेड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक को एक वाहन ने टक्कर मारी। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved