img-fluid

सरकार की पोस्ट में सावरकर की तस्वीर देख भड़की कांग्रेस, किया कटाक्ष

August 16, 2025

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर केंद्र सरकार (Central Govt.) की एक पोस्ट पर कांग्रेस (Congress) की भौहें तन गई हैं। असल में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Hindutva thinker Vinayak Damodar Savarkar) की तस्वीर पोस्ट की। इस पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में शामिल किया जा रहा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मंत्रालय से सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।


मंत्रालय ने क्या किया था पोस्ट
मंत्रालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सावरकर की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ लिखा कि देश की आज़ादी का जश्न मनाते हुए, आइए याद रखें कि स्वतंत्रता तभी फलती-फूलती है जब हम इसे हर दिन एकता, करुणा और कर्म के माध्यम से पोषित करते हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर कहा कि हर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने और देशद्रोहियों को नायक बनाने में जुटी रहती है।

सस्ती कॉमेडी नहीं चाहिए
वेणुगोपाल ने लिखा कि सावरकर जैसे अंग्रेजों से दया याचना करने वाले को गांधी जी से ऊपर रखती है और पंडित नेहरू और सरदार पटेल जी को पूरी तरह से नकारती है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति उनकी अवमानना को दर्शाता है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंत्रालय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल की मिलावट करते करते अब आप स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट करने लग गए। जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में बड़ा बना रहे हो। उन्होंने कटाक्ष किया कि देश आपसे सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।

Share:

  • सीरियल चोरी में झाबुआ और अलीराजपुर में इंदौर पुलिस का डेरा

    Sat Aug 16 , 2025
    इंदौर। खुडैल थाना (Khudail Police Station) क्षेत्र में रिटायर्ड जज (Retired Judge) और सिमरोल में एक टाउनशिप (Township) में चार स्थानों पर सीरियल चोरी के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है, लेकिन पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में झाबुआ और अलिराजपुर (Alirajpur) में डेरा डाल रखा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved