img-fluid

धुरंधर देखकर पाकिस्तानी हो गए इमोशनल, डोंगा भाई खुलकर बोले

December 25, 2025

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Maestro) इस समय की सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। एक्टर्स की जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार कहानी को देखने ऑडियंस थिएटर (Audience Theatre) तक पहुंच रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म के हर कलाकार को उनके हिस्से का स्क्रीन स्पेस दिया है। लाइव हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत में फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक में फिल्म के बारे में बात की। एक्टर ने बताया की फिल्म में रहमान डकैत के किरदार और उनकी जिंदगी को फिल्म का मुख्य आधार क्यों बनाया गया है।



सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने कमेंट कर धुरंधर को लेकर सवाल किया था। कई यूजर्स का ये कहना था कि धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है। ये सवाल जब हमने धुरंधर के डोंगा, एक्टर नवीन कौशिक से पूछा तो उन्होंने कहा कि रहमान का जैसा किरदार असल में था वही दिखाया गया है। नवीन कौशिक ने कहा, “मेरे हिसाब से उसको ग्लोरिफाई इतना नहीं किया गया है। एक किरदार का बनाना ताकि हम दिखा सके कि हमारा हीरो जो हमजा किरदार है जो हमारा स्पाई है हम वो किन लोगों के बीच में गया है। किन लोगों के बीच में रहकर इतने सालों तक अपना मिशन पूरा कर रहा है। रहमान डकैत का जो किरदार है जहां पर कभी आपको लगता है कि यह इसके साथ दया करते हैं जब उनका बेटा मर जाता है या कभी आपको लगता है कि ये इससे ज्यादा खूबसूरत किरदार हो नहीं सकता वो दिखाना बड़ा जरूरी ताकि हम उसके पीछे जो गंदगी है हम वो दिखा सके।”
जनता जागरूक हो गई है

नवीन ने आगे कहा, “हमने वर्ल्ड सिनेमा देख लिया है इन इंडिया के हर ऑडियंस मेंबर के पास वर्ल्ड सिनेमा के किरदारों उनकी कहानियां सब मौजूद है तो अब थोड़ी जनता ना और जागरूक हो गई है। मैं ये नहीं कहूंगा कि अब जाके इंटेलिजेंट होगी क्योंकि वो हमेशा से ऑडियंस इंटेलिजेंट रही है। लेकिन अब उनको जागरूकता ज्यादा होगी किरदारों की और कहानियों की। हर किरदार वाइट नहीं है। हर किरदार ब्लैक नहीं है। अधिकतर किरदार ग्रे होते हैं। अब वो उस ग्रे के अंदर किस चीज की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं।”
दोस्ती और वफादारी के लिए पसंद किए जा रहे हैं डोंगा

बता दें, नवीन कौशिक ने फिल्म धुरंधर में डोंगा का किरदार निभाया है। डोंगा एक ऐसा विलेन है जिसके लिए रहमान डकैत भगवान है। रहमान को बचाने के लिए सीन पर गोली खा ली। और जब हमजा और उजैर से दोस्ती निभाई तो ऑडियंस ऐसे विलेन से भी खुश हो गई।

Share:

  • शशि थरूर ने भारत में बांग्लादेश जैसी हिंसा की संभावना से किया इनकार, यूनुस सरकार को दी नसीहत

    Thu Dec 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी हिंसा के बीच वहां के हिंदुओं (Hindus) के लिए हालात नाजुक हो गए हैं। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप भारत में भी कुछ समूहों ने बांग्लादेश के विरोध में प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) से जब इन विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने की आशंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved