img-fluid

सर्दी का ऐसा वीडियो की देखकर ही ठिठुरने लगेंगे आप, पारा -56डिग्री में खड़े- खड़े जम गया हिरण

December 26, 2021

नई दिल्ली। क्या कभी आपको सर्दियों में ऐसा महसूस हुआ है कि हाथ-पैर जम गए हों? या फिर ऐसी कंपकंपी हुई हो कि हाथ में चाय का प्याला भी हिलने लगा हो? अगर नहीं, तो इस खबर को पढ़ने और वीडियो को देखने के बाद जरूर आप कांपने लगेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। यह कजाकिस्तान का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वहां -56 डिग्री तापमान है और इस भीषण ठंड में सड़क किनारे एक हिरण भी जम गया।

तो चलते-फिरते जम गया हिरण 
वीडियो में आपको सड़क किनारे एक हिरण खड़ा दिखाई देगा। दावा किया जा रहा है कि यह हिरण बर्फबारी और ठंड के कारण खड़े-खड़े जम गया, लेकिन कुछ ही देर में कुछ लोग उसके पास जाते हैं, जिसके बाद हिरण दौड़ता दिखाई देता है। चंद ही सेकेंड के बाद वह रुक जाता है और फिर से एक ही पोजिशन में खड़ा हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

स्थानीय व्यक्ति ने की मदद
वीडियो में हिरण के मुंह और शरीर पर बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है। जब हिरण भाग कर दोबारा जम जाता है तो एक स्थानीय व्यक्ति उसे पकड़ लेता है और उसके शरीर से जमी हुई बर्फ को निकालता है। इससे हिरण को बड़ी राहत मिलती है।

Share:

  • जवाहर मार्ग पर घूमते नजर आए विक्की-सारा

    Sun Dec 26 , 2021
    जवाहर मार्ग पर सुबह-सुबह शूटिंग…बनाया छोटा मार्केट…स्कूली बच्चे बुलाए इंदौर। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर आज सुबह-सुबह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) बाइक पर घूमते नजर आए। सडक़ से गुजरते लोगों ने भी दोनों को रुककर कुछ देर निहारा। दरअसल, दोनों अपनी फिल्म प्रोडक्शन नं. 25 के सीन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved