
नई दिल्ली। क्या कभी आपको सर्दियों में ऐसा महसूस हुआ है कि हाथ-पैर जम गए हों? या फिर ऐसी कंपकंपी हुई हो कि हाथ में चाय का प्याला भी हिलने लगा हो? अगर नहीं, तो इस खबर को पढ़ने और वीडियो को देखने के बाद जरूर आप कांपने लगेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। यह कजाकिस्तान का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वहां -56 डिग्री तापमान है और इस भीषण ठंड में सड़क किनारे एक हिरण भी जम गया।
तो चलते-फिरते जम गया हिरण
वीडियो में आपको सड़क किनारे एक हिरण खड़ा दिखाई देगा। दावा किया जा रहा है कि यह हिरण बर्फबारी और ठंड के कारण खड़े-खड़े जम गया, लेकिन कुछ ही देर में कुछ लोग उसके पास जाते हैं, जिसके बाद हिरण दौड़ता दिखाई देता है। चंद ही सेकेंड के बाद वह रुक जाता है और फिर से एक ही पोजिशन में खड़ा हो जाता है।
View this post on Instagram
स्थानीय व्यक्ति ने की मदद
वीडियो में हिरण के मुंह और शरीर पर बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है। जब हिरण भाग कर दोबारा जम जाता है तो एक स्थानीय व्यक्ति उसे पकड़ लेता है और उसके शरीर से जमी हुई बर्फ को निकालता है। इससे हिरण को बड़ी राहत मिलती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved