img-fluid

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की खस्ता हालत देख याद आए विराट कोहली… पूर्व क्रिकेटर ने दी ये सला

November 25, 2025

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series) में भारत (India) की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। कोलकाता टेस्ट हारने के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया (Team India) पर काले बादल छाए हुए हैं। यहां साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 489 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की बैटिंग कोलैप्स कर गई और पूरी टीम 201 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में 288 रनों की बढ़त के बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रन बना लिए हैं और उनकी लीड 314 रन की हो गई है। घरेलू कंडीशन में भारत की इतनी खराब हालत होती देख फैंस क्या पूर्व क्रिकेटरों को भी विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आने लगी है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत घर पर टेस्ट क्रिकेट में डोमिनेट करता था।


विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने घर पर 31 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 24 मैच इस दौरान टीम इंडिया जीती। विराट कोहली का घर पर विनिंग पर्सेंटेज 77.41 का रहा। अपनी कप्तानी में, उन्होंने भारत को सभी 11 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की एनर्जी को इस समय हर कोई मिस कर रहा है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही जान फूंक दी थी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की हालत खस्ता होते देख पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि आदर्श स्थिति में विराट कोहली को ODI छोड़कर टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए था। गोस्वामी ने X पर कहा, “आदर्श रूप से तो विराट को ODI खेलना छोड़ देना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट तब तक खेलते रहना चाहिए था जब तक उनके पास देने के लिए कुछ न हो। टेस्ट क्रिकेट में उनकी कमी खलती है। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि वह एनर्जी जो वह लाए थे, इंडिया के लिए खेलने का प्यार और जुनून, जहां उन्होंने टीम को यकीन दिलाया कि वे किसी भी हालत में जीत सकते हैं।” उन्होंने पहले की एक पोस्ट में कहा था, “विराट कोहली के समय में जीतने वाली सोच और वह जोश इस टीम में नहीं है।”

Share:

  • भारी Tax से परेशान अरबपति छोड़ रहे ब्रिटेन, जानें किस देश में लगता है कितना टैक्स?

    Tue Nov 25 , 2025
    लंदन। टैक्स के बोझ (Tax burden.) से परेशान स्टील किंग लक्ष्मी नारायण मित्तल (Steel King Lakshmi Narayan Mittal) ब्रिटेन छोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया है। इससे पहले भी कई उद्यमी ब्रिटेन छोड़ चुके हैं। इनमें भारतवंशी टेक उद्यमी हरमन नरूला (Indian-origin tech entrepreneur Harman Narula) भी शामिल हैं और वे दुबई गए हैं। वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved