img-fluid

बेटे पर हमला देख दरवाजे पर ही चीखती रही…. , उमेश पाल हत्‍याकांड में छलका बूढ़ी मां का दर्द

February 25, 2023

प्रयागराज (Prayagraj)। विधायक राजू पाल हत्‍याकांड (MLA Raju Pal murder case) के मुख्‍य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की सुलेमसराय स्थित घर के सामने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे गोली-बम मारकर हत्या (shot and killed) कर दी गई। उमेश पाल पर गोलियां बरसाए जाने की चश्मदीद उनकी बूढ़ी मां शांति पाल भी हैं। जब हमलावर उमेश पाल पर गोलियां बम बरसा रहे थे तो उनकी मां गली के भीतर घर के दरवाजे पर ही थीं। उमेश गली में भागकर घर तक पहुंचे तो भी हमलावर गोलियां चलाते रहे। उमेश की मां बेटे पर हमला देख चीखती रहीं। बेटे पर हमले से फूट फूट कर रो रहीं शांति पाल ने कहा कि जब बदमासन (scoundrel) भाग गए तो हम अपने बच्चा की वर्दी फाड़े, खूनय खून रहा।


वर्दी से उनका मतलब उमेश के वकील वाले ड्रेस से था। इतना कहकर शांति पाल बिलखने लगीं। उमेश की मां रह रहकर पूर्व सांसद अतीक अहमद को ही कोसती रहीं। रोते हुए यही रट लगाए रहीं कि मर जाए अतीक, मर जाए अतीक। उमेश की मां के साथ ही पत्नी जया पाल ने भी अतीक पर आरोप लगाए। मां का कहना है कि अतीक कई बार पहले भी हमला करा चुका है। वही उमेश के पीछे पड़ा था। उमेश की मां दिनेश पासी का भी नाम लेती रही। कहा अतीक हमला कराए है।

दिनेश पासी भी पीछे लगा था। परिवार वालों का कहना है कि कई दिनों से दिनेश इधर दिख रहा था। परिवार वालों का कहना है कि उमेश कई बार अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे। घर के बाहर, सड़क पर लगे सीसीटीवी में कई बार संदिग्ध नजर आए तो पुलिस अफसरों को सूचना दी गई। उमेश पाल की पत्नी की ओर से भी हमले की आशंका जताई गई थी। चूंकि उमेश को सरकारी गनर मिले थे इसलिए परिवार के लोग ज्यादा हंगामा नहीं कर रहे थे। उमेश पाल पर हमले के बाद उनके घर पहुंचे रिश्तेदारों ने भी अतीक और उनके गैंग के सदस्यों पर हमले का आरोप लगाया।

Share:

  • तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की मां का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

    Sat Feb 25 , 2023
    चेन्नई (Chennai)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थेनी जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक (AIADMK) के अपदस्थ नेता ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) की मां पलानीअम्मल नचियार (Palaniammal Nachiyar) का शुक्रवार को निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि अधिक उम्र के कारण ओपीसी की मां का निधन हुआ. वह 95 वर्ष की थीं। परिवार के करीबी सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved