मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ (Panga Queen) के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) रिलीज हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी थी, लेकिन दर्शकों की कमी के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर दर्शकों से इसे देखने की अपील की है। इस फिल्म में कंगना ने एक महिला पायलट की भूमिका निभाई है।
View this post on Instagram
कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने कहा, ”दर्शक बड़ी संख्या में फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं, लेकिन आपकी फिल्म नहीं देखना’ कमेंट किया है। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह कंगना की सुपरफ्लॉप फिल्म है।’
कंगना की अन्य फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल ही में उनकी साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टेरेंस अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved