img-fluid

Omicron के बढ़ते कहर को देख उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, लागू किया नाइट कर्फ़्यू

December 27, 2021

देहरादून। देश में कोरोना (corona) संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ़्यू (night curfew) लगाने की घोषणा की है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ़्यू रहेगा। इस दौरान किसी को भी बिना काम के निकलने की मनाही होगी। हालांकि सभी आवश्यक सेवाएं इस दौरान भी जारी रहेंगी। हालांकि प्रदेश में ओमिक्रॉन का अबी एक ही केस है।


देश में ओमिक्रॉन (omicron) के कुल मरीजों की संख्या 500 पार हो गई है। इसके साथ ही देश के 19 राज्यों में इन नए वैरिएंट ने अपनी पकड़ बना ली है। ऐसे में सरकारें सावधानी बरत रही हैं।

इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। गौरतलब है कि इस दौरान सिर्फ जरूरी काम के लिए ही आवागमन की छूट रहेगी। अन्यथा किसी को भी घर से बाहर बिना काम के निकलने की इजाजत नहीं होगी।

Share:

  • नागपुर मे बनी देश की पहली एलएनजी बस, ईंधन की बचत कर प्रदूषण को करेगी कम

    Mon Dec 27 , 2021
    नागपुर । प्रदूषण मुक्त भारत अभियान (pollution free india campaign) के तहत नागपुर (Nagpur) में भारत की पहली तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर चलने वाली बस (bus) का निर्माण किया गया है। जल्द ही भंडारा जिले के मसाला मे बायो एलएनजी प्लांट तथा नागपुर और रायपुर में एलएनजी स्टेशनों पर बायो-एलएनजी संयंत्र (Bio-LNG Plant) स्थापित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved