img-fluid

32 साल की बीमार बहू का देखा दर्द, सास ने किडनी देकर बचा ली जान

January 28, 2025

गाजियाबाद: सास-बहू के रिश्ते को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इनमें नोकझोंक बनी रहती है, लेकिन यूपी के गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में एक ऐसा वाकया सामने आया जो आपकी सोच को बदल देगा. मेरठ की 60 वर्षीय पुष्पा देवी ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया. पुष्पा देवी ने अपनी 32 वर्षीय बहू रीना को किडनी दान कर यह साबित कर दिया कि यह रिश्ता सिर्फ तानों और तकरार तक सीमित नहीं है, बल्कि रिश्ते मे त्याग और स्नेह का भी रिश्ता होता है.

मेरठ के वालिदपुर गांव की रहने वाली रीना दो बच्चों की मां हैं. मई 2024 से वह किडनी डिजीज (ESRD) से जूझ रही थीं और डायलिसिस पर थीं. रीना की व्यस्त दिनचर्या और परिवार की जिम्मेदारियों के कारण उनकी बीमारी का पता परिवार वालों को देरी से पता चला.


रीना ने अपनी इस बिमारी के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मेरठ ओपीडी में डॉक्टर प्रजीत मजूमदार और डॉक्टर इंद्रजीत जी. मोमिन से परामर्श किया. ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हेंकिडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय बताया, तो परिवार में कोई भी डोनर उससे मैच नहीं हुआ. माता-पिता अयोग्य थे, पति और भाई का ब्लड ग्रुप भी नहीं मिला. रीना को पहले कई बार रक्त आधान (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) किया जा चुका था और उन्हें हेपेटाइटिस सी भी हो गया था, जिससे ट्रांसप्लांट की मुश्किलें और बढ़ गई थी.

जानकारी के मुताबिक रीना को बचाने के लिए जब कोई उपाय नहीं बचा, तो उनकी सास पुष्पा देवी आगे आईं और अपनी किडनी दान करने का फैसला किया. हालांकि यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन बहू को बचाने के लिए उन्होंने अपनी सेहत की परवाह किए बिना यह बड़ा कदम उठाया. यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में डॉक्टर प्रजीत मजूमदार, डॉक्टर आईजी मोमिन (नेफ्रोलॉजी टीम) और डॉक्टर वैभव सक्सेना, डॉक्टर निरेन राव व डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल (किडनी ट्रांसप्लांट टीम) की देखरेख में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. वहीं अब सास और बहू दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Share:

  • जस्टिन ट्रूडो के बेटे जेवियर ने लिया म्यूजिक में अपना हाथ आजमाने का फैसला, शेयर किया वीडियो

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर चुके जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बेटे जेवियर (son Xavier) ने म्यूजिक (Music) में अपना हाथ आजमाने का फैसला किया है। अपने पिता और दादा से अलग जेवियर का यह काम उसके समर्थकों को पसंद भी आ रहा है। जेवियर ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved