
जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत अहमदपुर के खेत में पेड़ के नीचे आबाद जुआं फड़ पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस की घेराबंदी देख फड़ में भगदड़ मच गई और आधे से ज्यादा जुआड़ी भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस ने मौके से तीन जुआडिय़ों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से तीन मोटर साइकिलें व 5480 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें भी बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि बीती शाम मुखबिर की सूचना पर अहमदपुर स्थित एक खेत के पास दबिश दी। जहां एक आम के पेड़ के नीचे कुछ जुआड़ी इक्का-बली पर दांव लगा रहे थे। पुलिस की घेराबंदी देख जुआड़ी भागने लगे, जिनमें से तीन को पुलिस ने धर दबोचा। जिन्होने पूछताछ में अपने नाम अशोक जैन, सत्येन्द्र पाठक व समर सिंह बताये है। पुलिस ने मौके से मोटर साइकिलें भी जप्त की है, वहीं जुआड़ी व फड़ से 5480 रुपये की नगदी और ताश के 52 पत्तें जप्त करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved