
कुलगुरु का रास्ता रोकने, अभद्रता करने धमकाने को लेकर तीन पर एफआईआर
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के स्ववित्त कर्मचारी (Self-financed employees) 1 मई से लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (strike) कर रहे हैं। इसी बीच कुलपति (Vice Chancellor) के साथ अभद्रता करने, धमकाने, रास्ता रोकने को लेकर अजय चौरडिय़ा सहित दो कर्मचारी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सख्ती के चलते स्ववित्त कर्मचारियों की हड़ताल लगातार कमजोर हो रही है। इसी बीच कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघाई ने बाहरी व्यक्ति अजय चौरडिय़ा, स्ववित्त कर्मचारी संघ के दीपक सोलंकी और सोहेल परवेज पर पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है। अजय चौरडिय़ा पर एफआईआर के मामले में कुलगुरु ने बताया कि यह बाहरी व्यक्ति है। यूनिवर्सिटी के कई विभागों में इसका आना-जाना लगा रहता है। कर्मचारी और अधिकारियों से यह दुव्र्यवहार करता है आदि कई शिकायतें इस मामले में उनके पास लंबे समय से चल रही थीं। वहीं स्ववित्त कर्मचारी संघ के उक्त दो नेताओं एवं अजय ने जानबूझकर सोची-समझी साजिश के साथ मुझ पर दबाव बनाने और बिना अनुमति मेरे फोटो लेने और धमकाने, कार रोकने के साथ ही कुलगुरु की मर्यादा को भी क्षति पहुंचाई है। आगे इस प्रकार के निंदनीय कार्य न हों, इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।