
नई दिल्ली । बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के दोषियों (Convicts) और गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को वापस जेल भेजने (Send Back to Jail) की मांग करते हुए (Demanding) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW President) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है (Wrote A Letter) । शनिवार (29 अक्टूबर) को स्वाति ने चिट्ठी की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें बलात्कार के दोषियों की सजा में छूट और पैरोल को प्रतिबंधित करने के लिए मजबूत कानूनों और नीतियों की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिलकिस बानो और गुरमीत राम रहीम के मामलों का हवाला देते हुए मांग की है कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों और गुरमीत राम रहीम को वापस जेल भेजा जाए।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की पैरोल ने देश की हर निर्भया का हौसला तोड़ा है। मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख दोषियों की सजा में छूट और पैरोल नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है। साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापिस जेल पहुंचाने की मांग की है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved