
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता (married woman) ने जिला प्रशासन के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए या तो ससुराल भेजे जाने या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है. पीड़िता का नाम हिना (Hina) है. वह आज DM दफ्तर पहुंची और गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई है.
हिना के अनुसार, उसका निकाह वर्ष 2019 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. शादी के समय उसके मायके पक्ष ने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर खर्च किया और लाखों रुपये विवाह पर लगाए. इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ. हिना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी. मांग पूरी न होने पर उसके साथ लगातार मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
पीड़िता का यह भी कहना है कि उसे संतान न होने के कारण भी ससुराल वालों के तानों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इस वजह से उसका आत्मसम्मान लगातार आहत होता रहा. हिना का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने और बच्चे न होने का हवाला देकर आखिरकार उसे ससुराल से निकाल दिया गया. इसके बाद वह मजबूरी में अपने माता-पिता के पास छत्तीसगढ़ चली गई.
हिना ने आगे बताया कि इसी दौरान उसे यह जानकारी मिली कि उसके पति ने उसकी जानकारी और सहमति के बिना दूसरी शादी कर ली है. यह खबर उसके लिए गहरा मानसिक आघात साबित हुई. इसके बावजूद हिना का कहना है कि वह अब भी अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और अपना वैवाहिक जीवन बचाने की कोशिश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved