
डेस्क: सेनेगल में बड़ा हादसा हो गया, दरअसल बोइंग 737 विमान राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। देश के परिवहन मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी दी है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय प्लेन में 85 लोग सवार थे।
परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘ट्रांसएयर’ द्वारा संचालित ‘एयर सेनेगल’ की उड़ान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी। उन्होंने बताया कि विमान में 79 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विमान में सवार अन्य लोगों को एक होटल में ठहराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved