img-fluid

संभल में भाजपा के दिग्गज नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका?

March 10, 2025

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले (Sambhal district) के गन्नौर क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उनकी हत्या की गई है। जहरीला इंजेक्शन (poisonous injection) लगाकर उनकी हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें तब जहर का इंजेक्शन लगाया जब वह सोमवारी की दोपहर में करीब एक बजे अपने जुनावई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दफ्तरा हिंमंचल स्थित घर में चारपाई पर बैठे थे।

युवकों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगाया और फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक जब गुलफाम सिंह यादव अपने घर में चारपाई पर बैठे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके घर के पास पहुंचे, जिनमें से एक युवक के हाथ में इंजेक्शन था उसने अचानक भाजपा नेता के पेट में इंजेक्शन लगा दिया और थोड़ी देर खड़ा रहा।


इसके बाद घर के लोग जबतक देखते समझते तबतक दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गए। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें पहले जुनावई स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया और अलीगढ़ ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। भाजपा नेता गुलफाम सिंह की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है और वे लगभग तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे।

साल 2004 में गुन्नौर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में उन्होंने दिवंगत सपा नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे थे। इसके साथ ही गुलफाम यादव भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आरएसएस के जिला कार्यवाह, भाजपा के महामंत्री पद पर भी रहे थे। उनकी पत्नी जावित्री देवी लगातार तीन बार से गांव की प्रधान हैं।

Share:

  • महाकुंभ में नहाने लायक था संगम का पानी, मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने स्पष्ट किया कि कुंभ 2025 के दौरान संगम पर गंगा का पानी नहाने योग्य था. 28 फरवरी, 2025 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में एक लंबी-चौड़ी रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट के अनुसार, संगम का पानी सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved