
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता (Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader) लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को बुधवार रात 9 बजे के आसपास दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital, Delhi) में भर्ती कराया (Admitt) गया है। डॉ विनीत सूरी की निगरानी में जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अपोलो अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इससे पहले 26 जून को भी भी उन्हें खराब स्वस्थ को लेकर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। यूरोलॉजी से जुड़ी समस्या को लेकर यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ अमलेश सेठ उनका इलाज किया था। तब उन्हें एक दिन के इलाज के बाद 27 जून की देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved