
इंदौर। राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन बंद कर दी गई है। इसके विरोध में कांग्रेस के द्वारा 25 सितंबर को संभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा। कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक के माध्यम से इस आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए रणनीति बनाई है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से बुजुर्गों, विधवा महिलाओं, निशक्तजनों को पेंशन दी जा रही है। पिछले कुछ महीने के अंदर बड़ी संख्या में उक्त पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची में से नाम काट दिए गए हैं। जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उन्हें सूचित तक नहीं किया गया है। नाम हटाने के पीछे भी कोई कारण नहीं बताया गया है। ऐसे में जिन लोगों के पेंशन बंद हो गई है, उनकी पेंशन चालू करने के लिए कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस की ओर से 25 सितंबर को संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव करने की घोषणा की गई है। इस आंदोलन से पेंशन धारक बुजुर्गों को जोडऩे के लिए कांग्रेस की ओर से कल गांधी भवन पर सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक रखी गई। इस बैठक में इस आंदोलन के लिए भीड़ जुटाने की योजना पर विचार किया गया। सभी ब्लॉक अध्यक्ष से कहा गया कि अपने ब्लॉक के क्षेत्र में जिन लोगों की पेंशन बंद हो गई है, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें इस आंदोलन से जोड़ा जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved