
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपने ही शीर्ष नेता राहुल गांधी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को खराब वक्ता बताते हुए कहा कि राजनीति में सबसे पहले अच्छा वक्ता होना जरूरी है।
वडेट्टीवार ने कहा, ”मैं पिछले 6 बार से नॉनस्टॉप विधायक हूं। राजनीति में सबसे पहले अच्छा वक्ता होना जरूरी होता है जैसे राहुल गांधी पढ़े-लिखे क्वालिफाइड हैं तो हैं लेकिन वक्ता अच्छे नहीं है।” उन्होंने कहा, आपको सबसे पहले अच्छा वक्ता होना जरूरी है। आप जब भी जनता के सामने बात करे तो उदाहरण के साथ बात करना चाहिए। विजय वडेट्टीवार पुणे के एक कॉलेज में राजनीति के छात्रों को संबोधित कर रहे थे और राजनीति में करियर बनाने के लिए लिए जरूरी गुण सीखा रहे थे।
आक्रामकता, ओजस्वी भाषणों के लिए जाने जाते हैं वडेट्टीवार
विजय वडेट्टीवार को इसी साल अगस्त में महाराष्ट्र निधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है। वडेट्टीवार ने 2019 के आम चुनाव से कुछ महीने पहले विपक्ष के नेता के रूप में पदभार संभाला था। छह महीने में, उन्होंने बीजेपी पर हमला करके अवसर का लाभ उठाया था। वडेट्टीवार को आक्रामकता, ओजस्वी भाषणों, कई विषयों के जानकारी और सवालों का जवाब देने के अंदाज के लिए जाना जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved