img-fluid

हार की वजह रहे सीनियर खिलाड़ी, ये टीम पर बोझ उन्हें बाहर करो…, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बयान

November 19, 2024

इस्‍लामाबाद । ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia and Pakistan)के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series)खेली गई। सोमवार 18 नवंबर को सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीता(Host Australia won) और सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप(3-0 clean sweep for Pakistan) कर दिया। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ जीती। बावजूद इसके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम पर सीनियर खिलाड़ी बोझ हैं और उनको टीम से बाहर कर देना चाहिए। इसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शामिल हैं। उनका इशारा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की ओर था।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अहमद शहजाद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इस टीम को एक बदलाव की जरूरत है, टीम में बोझ बने सीनियर खिलाड़ियों को बदला जाना चाहिए। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारना शर्मनाक, भयानक और शर्मिंदा करने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के स्कोर को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। आधुनिक क्रिकेट यही है। हमारे खिलाड़ियों में दम नहीं है। इस तरह के घटिया प्रदर्शन का कोई जवाब नहीं है।”

उन्होंने आगे लिखा, “आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए देखते हैं कि क्या पाकिस्तान उन्हीं असफल खिलाड़ियों के साथ उतरेगा या चयनकर्ता घरेलू सर्किट से युवा प्रतिभाओं को चुनेंगे और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बदलाव किए जाने चाहिए।” पाकिस्तान की टीम ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 117 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में बाबर आजम का बल्ला चला था और वे 28 गेंदों में 41 रन बनाने में सफल रहे थे। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों के लक्ष्य को 11.2 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर मैच जीत लिया। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 43 रन दिए।

Share:

  • डकैतों ने घर में घुसकर बलात्‍कार किया और जेवर लेकर फरार

    Tue Nov 19 , 2024
    पटना। बिहार (Bihar) की धर्मनगरी कहे जाने वाले गया (Gaya) से एक अजीबोगरीब वारदात की खबर आई है। एक किसान के घर में डकैती करने पहुंचे बदमाशों ने न सिर्फ लूटपाट की बल्कि घर की महिला से रेप कर वीडियो बना लिया। जाते जाते डकैतों ने बक्से में रखे एक लाख रुपए और महिला के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved