
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन (London) के नाइट क्लब एन्योबेनी टैवर्न (सराय) में 17 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। यह नाइट क्लब सीनरी पार्क में है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यहां गैस रिसाव (gas leak) से भगदड़ मच गई थी। रविवार सुबह नाइट क्लब के अंदर शव टेबल, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े थे। दावा किया जा रहा है कि 22 शव मिले हैं। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा ने कहा कि जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने क्लब के अंदर जाने की इजाजत मांगी है।
किनाना ने बताया कि जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 18-20 साल की उम्र के युवाओं की मौत का कारण निर्धारित करना जल्दबाजी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved