
इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana Area) में हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। एक हत्यारे को पुलिस (Police) ने उस समय दबोचा, जब वह हत्या कर गांव भाग गया और फिर माहौल (situation) भांपने के लिए दोबारा इंदौर (Indore) आया था। उसने कबूल किया है कि रिक्शा के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी और रुपए लूटकर भाग गया था।
खजराना पुलिस ने रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ प्रभातनारायण चतुर्वेदी निवासी स्वास्थ्य नगर की हत्या के मामले में देवेंद्र बौरासी निवासी नंदा नगर को गिरफ्तार किया है। देवेंद्र ने हत्या करना कबूल लिया है। दरअसल घटना वाले दिन मां के निधन की खबर सुनने के बाद इस्पेक्टर देवेंद्र की रिक्शा में बैठे थे। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में थे। यह बात सामने आ रही है कि रास्ते में दोनों के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ, जिसमें रिक्शा की पिछली सीट पर बैठे इंस्पेक्टर ने पीछे से देवेंद्र को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद देवेंद्र आगबबूला हुआ और उसने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिर गए और फिर देवेंद्र ने पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद देवेंद्र अपने गांव पंधाना (खंडवा) भाग गया। उसे लगा कि अब माहौल ठंडा हो गया है। वह माहौल भांपने के लिए दोबारा इंदौर आया तो पुलिस को मुखबिर ने उसके इंदौर आने की सूचना दी। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्याकांड के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका रही। सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए ही पुलिस देवेंद्र के घर तक पहुंची थी। उसके बाद ही पता चला था कि जिस रिक्शा में इंस्पेक्टर बैठे थे वह देवेंद्र का था। रिक्शा की शिनाख्त होने के बाद देवेंद्र की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस घात लगाकर बैठी थी और जैसे ही उसके इंदौर आने की सूचना पुलिस को मिली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। देवेंद्र की शादी नहीं हुई है। वह शराब पीने का आदी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved