img-fluid

Share Market: हफ्ते के दूसरे दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 16 हजार के पार

August 10, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स ने 54,779.66 और निफ्टी ने 16,359.25 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.81 अंकों (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.85  अंकों (0.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,280.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा।

इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी।

[rrelpost]

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टेक महिंद्रा, एम एंड एम, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फाइनेंस सर्विस, बैंक और आईटी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, प्राइवेट बैंक, फार्मा मेटल, ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी लाल निशान पर।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी बाजार हैसियत में 2,22,591.01 करोड़ रुपये की तेजी हुई। सिर्फ बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण घटा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Share:

  • पेगासस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'व्यवस्था पर थोड़ा भरोसा रखें, सोशल मीडिया पर समानांतर बहस क्यों ?'

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि पेगासस विवाद (Pegasus controversy) पर याचिकाओं के संबंध में कार्यवाही के दौरान कुछ अनुशासन और उचित बहस होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘व्यवस्था (System) पर थोड़ा भरोसा (Faith) रखें, सोशल मीडिया (Social media) पर समानांतर बहस (Parallel debate) क्यों ?’ शीर्ष अदालत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved