
नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 524.96 अंकों (0.89 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188.25 अंकों (1.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ। इससे इक्विटी निवेशकों को 3.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई के बाजार पूंजीकरण घटकर 255.18 लाख करोड़ रुपये हो गई। यानी उन्हें प्रति मिनट 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
आज कारोबार के दौरान एनडीटीवी के शेयरों ने 10 फीसदी के ऊपरी सर्किट सीमा को पार कर लिया। दरअसल बाजार में अटकलों के बीच, कि अडाणी समूह एनडीटीवी का अधिग्रहण कर सकता है, एनडीटीवी के शेयरों ने सोमवार को अपनी 10 फीसदी ऊपरी सर्किट सीमा को पार कर लिया। दरअसल आज बाजार में ऐसी अफवाह फैली कि अडाणी ग्रुप एनडीटीवी का अधिग्रहण कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्टों में इसका दावा किया गया।
इन्हीं अटकलों का फायदा एनडीटीवी के शेयरों में साफ दिखाई दिया। आज कारोबार के अंत में बीएसई पर एनडीटीवी का शेयर 9.94 फीसदी यानी 7.20 अंकों के उछाल के साथ 79.65 पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद हिंजुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं। इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर रहेगी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved