img-fluid

Share Market: लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी बंद, इन बड़े शेयरों ने किया कंगाल

May 18, 2022


मुंबई: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेत के बीच आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, सुबह शेयर बाजार अच्छी स्थिति में खुला. लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ खुले, लेकिन बाजार बंद होने तक दोनों में ही गिरावट रही. सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसद गिरावट के साथ 54,208.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.85 अंक यानी 0.018 फीसद की गिरावट के साथ 16,256.45 पर बंद हुआ.

सुबह कैसा रहा बाजार
सेंसेक्स आज जहां कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 54,554.89 पर खुला, वहीं न‍िफ्टी 16,318.15 के स्‍तर पर खुला. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा कल भी शेयर बाजार मजबूत स्थिति में दिखा.


आज के टॉप गेनर्स
आज के ट्रेडिंग सेशन में TATA Cons. Prod, UltraTechCement ,Adani Ports , Cipla , Hindalco टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि हैवीवेट शेयरों में मिल जुला रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में POWERGRID, BAJAJFINSV, BHARTIARTL, TECHM, SBIN और LT शामिल हैं.

कल का बाजार था गुलजार
गौरतलब है कि कल यानी 17 मई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त मजबूती दिखी. कल दिन भर के कारोबारी सेशन में में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत दिखे. सेंसेक्स 1344.63 अंकों यानी 2.54 फीसद की तेजी के साथ आज 54,318 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 438.15 अंक यानी 2.77 फीसद की तेजी के साथ 16,280 पर बंद हुआ. आपको बता दें कि कल के ट्रेडिंग सेशन में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.

Share:

  • शिवराज सरकार को OBC आरक्षण मामले में मिली बड़ी कामयाबी 

    Wed May 18 , 2022
    भोपाल। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चुनावों में ओबीसी को आरक्षण (Reservation for OBC) दिए जाने का फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की बात मानते हुए 2022 के परिसीमन को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने 1 हफ्ते के अंदर ओबीसी रिजर्वेशन (Reservation for OBC) देने का निर्देश दिया है। निकाय और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved