img-fluid

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 13,700 अंक के ऊपर

December 24, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 350 अंक चढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक जैसे सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में बढ़त रही।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 355.23 अंक यानी 0.76 प्रतिशत ऊंचा रहकर 46,799.41 अंक और व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.80 प्रतिशत बढ़कर 13,710.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी करीब 5 प्रतिशत बढ़कर सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर रहा। इसके साथ ही भारती एयरटेल, बजाज आटो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड में भी लाभ रहा। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, डा. रेड्डीज लैब, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में गिरावट का रुख रहा।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 437.49 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 46,444.18 अंक और निफ्टी 134.80 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 13,601.10 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने बुधवार को 536.13 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। एक्सचेंज द्वारा जारी शुरुआती आंकड़ों में यह बताया गया।

रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार फिलहाल बेहतर दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है। ”कोरोना वायरस के नये रूप को लेकर डर कम हुआ है। चुनींदा यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन के साथ अपनी सीमाओं को खोला है। घरेलू शेयर बाजारों में एफपीआई प्रवाह लगातार प्रमुख स्रोत बना रहेगा। कमजोर डालर को देखते हुये इसके निकट भविष्य में बने रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही वैश्विक केन्द्रीय बैंकों की नरम मौद्रिक नीति और अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन से भी बाजार को समर्थन मिला है।”

Share:

  • मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर के इतिहास में अधिकतम मांग का स्वार्णि‍म रिकार्ड 

    Thu Dec 24 , 2020
    जबलपुर। एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक आकाश त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में गत दिवस 22 दिसम्‍बर को बिजली की अधिकतम मांग का नया स्वर्णि‍म रिकार्ड बना। राज्य के बिजली सेक्टर के इतिहास में पहली बार बिजली की एक दिन की अधिकतम मांग 15,083 मेगावाट दर्ज हुई। बिजली कंपनियों के बेहतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved