img-fluid

कलेक्टर आशीष सिंह की जनसुनवाई में दिव्यांगों के लिए संवेदनशील पहल

January 30, 2024

  • शासकीय कार्यों और प्रमाण पत्रों के लिए अब दिव्यांगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा
  • दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मिली बड़ी सौगात
  • कलेक्टर कार्यालय में प्रारंभ हुई एकल खिड़की-पोर्टल भी होगा शीघ्र लांच-रोजगार दिव्यांग मेला भी लगेगा

इंदौर। जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज दिव्यांगजनों की समस्याओं को उनके बीच पहुंचकर गंभीरता के साथ सुना तथा संवेदनशील होकर उनका निराकरण किया। उन्होंने अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका भी यथासंभव निराकरण किया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आने वाले दिव्यांग जनों की समस्याओं को देखते हुए उनके स्थाई निराकरण करने और उन्हें अपने कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े इसके लिए विशेष पहल की गयी है। इसके तहत कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की आज से प्रारंभ की गई है। शीघ्र एक पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही अगले महीने दिव्यांग जनों के लिए रोजगार मेला भी लगेगा।

महिला को रोजगार के लिये मिली सिलाई मशीन
प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना। उन्होंने जनसुनवाई में आयी दिव्यांग महिला संगीता की बात को गंभीरता से सुना। उसने बताया कि मैं दिव्यांग हूं और अपना स्वयं का रोजगार करना चाहती हूं। मुझे कपड़ों की सिलाई का काम अच्छे से आता है। अगर मुझे सिलाई के लिये मशीन मिल जायेगी, तो मेरी आमदनी होने लगेगी। कलेक्टर ने तुरंत ही उसे सिलाई मशीन देने के निर्देश दियेग। इसी तरह जनसुनवाई में पहुँचे राजेश कुमार, लक्ष्मी अग्रवाल,मोहम्मद ईसाक,निदा फातिमा,कदीर अब्बासी,वर्षा परिहार आदि को रेडक्रास से तात्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।


एकल खिड़की हुई शुरू
कलेक्टर आशीष सिंह ने आज ही दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये एकल खिड़की शुरू करवाई। यह एकल खिड़की कलेक्टर कार्यालय की तल मंजिल में शुरू की गयी है। इस एकल खिड़की के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम के कर्मचारी बैठकर दिव्यांगों की समस्याओं का निदान करेंगे। इस एकल खिड़की के माध्यम से दिव्यांगजनों के पेंशन संबंधी,आधार कार्ड,नि:शक्तता प्रमाण-पत्र,यूआईडी,समग्र आईडी आदि के कार्य किये जायेंगे। इसके साथ दिव्यांग कृत्रिम अंगों के लिए भी यहां पर आवेदन कर सकेंगे।

नौकरी देने के लिये दिव्यांगों के लिए शीघ्र लाँच होगा पोर्टल
नवाचारों के लिए लोकप्रिय इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर दिव्यांगजनों को प्राईवेट कम्पनियों में नौकरी दिलाने तथा उन्हें स्टार्टअप से जोड़ने के लिये शीघ्र ही पोर्टल लाँच किया जायेगा। इसमें एक ओर नौकरी पाने तथा स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक आवेदन कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर नौकरी देने वाली कम्पनियाँ भी अपना पंजीयन कर पात्र युवाओं को नौकरी देंगी। स्टार्टअप के लिये आवश्यक मदद भी युवाओं को दी जायेगी।

रोजगार और स्वरोजगार के लिए लगेगा मेला
कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर 20 फरवरी को दिव्यांगों की मदद के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें जो दिव्यांग अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन्हें अधिकारियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ जो दिव्यांग रोजगार करना चाहते हैं उन्हें शहर की प्रमुख कंपनियों में नौकरियां दिलाई जाएंगी।

Share:

  • MP के नीमच में CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

    Tue Jan 30 , 2024
    नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch of Madhya Pradesh) में सीआरपीएफ के एक जवान (CRPF soldiers) ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide by shooting) कर ली। उसे जिला चिकत्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक दिन पहले ही छुट्टियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved