मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंच गई है। इस फिल्म के कुछ सीन्स और शब्दों पर सीबीएफसी की कैंची चली है। सीबीएफसी ने फिल्म से आइटम और हराम जैसे शब्दों को हटाने को कहा है। सीबीएफसी ने सेंसुअल विजुअल्स के टाइम में भी कटौती की है। अक्षय की फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है।
फिल्म में आइटम और हराम जैसे शब्दों को बदलने को कहा
एक रिपोर्ट की मानें तो हाउसफुल 5 को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन सीबीएफसी ने फिल्म में कई बदलाव करने को कहा है। फिल्म में कुछ ऑडियो कट्स लगाए हैं। ‘निकाल दूंगी’ जैसे डायलोग को बदलने को कहा है। वहीं, आइटम और हराम जैसे शब्दों को भी रिप्लेस किया है, और 1 घंटे 53 मिनट पर आए एक डायलोग को हटाने को कहा है।
165 मिनट्स और 48 सेकेंड्स की है फिल्म
बता दें, हाउसफुल 5 के दो क्लाइमेक्स रिलीज किए जाएंगे। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म के दो क्लाइमेक्स रिलीज किए जाएंगे। अलग-अलग सिनेमाघरों में फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स दिखाए जाएंगे। फिल्म के रनटाइम की बात करें तो फिल्म 165 मिनट्स और 48 सेकेंड्स है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved