img-fluid

सिवनी जिले में फोटोबाजी के चक्कर में गड्डे में गिरे डॉ साहब, वीडियो वायरल, आए तरह-तरह के कमेंट

July 16, 2025

सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) के एक नेता जी के गड्डा में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video viral) हो रहा है। है। यहां डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव (Dr. Prafull Shrivastava) मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिचा रहे थे। फोटो अच्छी नहीं आई तो नेता जी ने कहा, ‘एक तसला और फोटो नहीं आई’। मगर, दूसरा तसला हाथ में लेकर फोटो खिचाने को हुए कि पैरों के नीचे की ईंट फिसली और सीधा गड्डे में जा गिरे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

डॉ प्रफुल्ल जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देते हुए फोटो-वीडियो खिचवाए, लेकिन बेहतर तस्वीर खिचाने के चक्कर में डॉक्टर साहब हादसे का शिकार हो गए। दरअसल तसला में सीमेंट वाला मसाला था, जिसे गड्डे यानी नीव में भरना था। डॉ साहब ने एक तसला सीमेंट गड्डे में डाली, तभी आवाज आई कि फोटो अच्छी नहीं आई है।


फोटो अच्छी नहीं आने पर डॉ साहब बोले, एक तसला और फोटो नहीं आई। इस पर वहां मौजूद मजदूरों ने दूसरा तसला थमा दिया। उन्होंने सीमेंट भरा तसला हाथों में लिया ही था कि अचानक पांव के नीचे की ईंट खिसक गई और वो करीब छह फीट गहरे गड्डे में जा गिरे। इस दौरान वीडियो बन रही थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। डॉ साहब को गड्डे में गिरता देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

निर्भय सिंह नामक यूजर ने लिखा- इस खेल में कई तरह के जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है, कृपया जिम्मेदारी खेलें। वहीं महेंद्र यादव नामक यूजर ने हंसती हुई इमोजी बनाते हुए लिखा- एक तसला और, फोटो नहीं आई। फिर फोटो के चक्कर में नेता जी की वीडियो ही आ गई। आकाश नामक यूजर ने लिखा- सेवा भाव का दिखावा पड़ा भारी। फोटो के चक्कर में नेता जी की वीडियो ही आ गई।

Share:

  • भारतीय बाजार तक पहुंचने जा रहा अमेरिका, इंडिया के साथ ट्रेड डील पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि भारतीय बाजार (Indian market) तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हम भरसक कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved