img-fluid

सिवनी : साली को पाने जीजा ने की उसके 2 बच्‍चों की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा

July 18, 2025

सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी शहर (Seoni City) के सुभाष वार्ड इलाके (Subhash Ward area) से 6 और 9 साल के 2 भाइयों की अपहरण (Kidnapping of brothers) के बाद गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए बच्चों के मौसा और उसके दोस्त को पकड़ा है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि बच्चों के मौसा ने ही एक शख्स के साथ मिलकर उनका अपहरण किया था। फिर साइकिल दिलाने के बहाने जंगल ले जाकर चाकू से दोनों ही मासूमों की गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस ने वारदात की वजह का भी खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चों की मां जो रिश्ते में उसकी साली लगती थी, उससे एक तरफा प्रेम करता था। आरोपी अपनी साली के साथ गलत इरादा रखता था। ये मासूम उसके इस काम में रुकावट बन रहे थे इसलिए उसने अपने एक दोस्त को लेकर साइकिल दिलाने के बहाने बच्चों (नौ एवं छह साल) को जंगल ले जाकर चाकू से गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी बच्चों की लाशों को पत्थरों के नीचे छिपा कर फरार हो गए थे।

बताया जाता है कि दोनों बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे। बच्चों की मां ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इस दौरान कुछ जगह बच्चे वीडियो में दिखे। इसके बाद 13 किलोमीटर दूर एक बच्चे की लाश जंगल के बीच गहरी खाई से जबकि दूसरे बच्चे की लाश जंगल के बीच गड्ढे से बरामद की गई। दोनों बच्चों की लाशें जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सिवनी-कटंगी (बालाघाट जिला) मार्ग पर अंबामई जंगल में तीन किलोमीटर भीतर बरामद की गईं।


मां ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे वह घरों में काम करने गई थी। दोनों बच्चे तब तब घर पर ही थे। घरों से काम करने के बाद जब वह रात को 8 बजे लौटी तब दोनों नहीं मिले। मां ने दोनों का रात 11 बजे तक इंतजार किया लेकिन जब वे नहीं आए तो थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बच्चों की मां ने आरोपी पर शक जताया था। बच्चों की मांबच्चों की मां ने पुलिस को बताया कि पहले भी आरोपी ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का 8 साल पहले पूर्व पति से तलाक हो गया था। महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर सिवनी आ गई थी। सिवनी में वह एक किराए के मकान में रह रही थी। पति धर्मेंद्र छिंदवाड़ा में हम्माली करता है। महिला मजदूरी कर के दोनों बच्चों को पढ़ाती थी। बड़ा बेटा कक्षा 4 जबकि छोटा कक्षा 2 में पढ़ता था। आरोपी भोजराम का महिला के घर आना-जाना था। बच्चे हमेशा साथ रहते थे, इसलिए आरोपी अपने गलत मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा था। पहले भी उसने महिला को बच्चों को अगवा कर के हत्या करने की धमकी दी थी।

Share:

  • India alliance's online meeting tomorrow, strategy will be made regarding monsoon session...

    Fri Jul 18 , 2025
    New Delhi. The constituent parties of the opposition alliance ‘Indian National Developmental Inclusive Alliance’ (INDIA) will have an online meeting on Saturday. In this, a common strategy for the monsoon session of Parliament and the current political situation of the country will be discussed. However, the Aam Aadmi Party said that it is no longer […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved