
हरदा । जब कानून के रखवाले ही मर्यादा लांघने लगें, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे? मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) से एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, यहाँ खाकी वर्दीधारी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। यहाँ यातायात थाने में पदस्थ एक एएसआई (ASI) पर अपने ही घर में काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसे धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शोषण करने का यह मामला हरदा के अन्नापुरा मोहल्ले का है। यहाँ सिविल लाइन थाने में एक महिला ने यातायात थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले दो वर्षों से एएसआई के घर पर झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी। इस दौरान एएसआई सुरेंद्र मालवीय ने पगार बढ़ाने और स्थायी काम पर रखने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी एएसआई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC-ST एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हरदा के एडिशनल SP अमित कुमार मिश्रा ने बताया, पुलिस ने अपराध क्रमांक 410/25 के तहत धारा 69 (गलत तरीके से संबंध बनाना), 351(3) (धमकाना) बीएनएस, और SC-ST एक्ट की धारा 3(2)(v), 3(2)(V-A) के तहत मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved