img-fluid

Paytm ऐप की सर्विस हुई ठप, यूजर्स नहीं कर पा रहे ऑनलाइन पेमेंट

July 23, 2021

नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) की सर्विस गुरुवार रात ठप हो गई है, जिसके कारण यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐप खोलते ही सर्विस नॉट अवेलेबल प्लीज ट्राई अगेन लेटर (Service Not Available) का मैसेज स्क्रीन पर शो हो रहा है.

ट्विटर पर शिकायत कर रहे लोग
इसके बाद से ही हजारों यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर पेटीएम को टैग करते हुए समस्या के बारे में बता रहे हैं और इसे जल्द ठीक करने के बोल रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें पेटीएम से पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि ऐप ने काम करना बंद कर दिया है. ये समस्या करीब 9 बजकर 30 मिनट के आसपास शुरू हुई, जिसका अभी तक समाधान नहीं हो सका है.

पेटीएम मनी ने जारी किया बयान
पेटीएम मनी (Paytm Money) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘अकमाई, डीएनएस प्रोवाइडर की वजह से सेवा प्रभावित हुई है. हम जल्द उन्हें दुरुस्त करने के लिए सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं.’ इसके साथ ही, तकनीकी दिक्कतों की वजह से Paytm के अलावे FedEx, Paytm Money, NDTV, Cricinfo, Cricbuzz, Hotstar, SonyLiv, Airbnb, Hsbc की साइट्स भी नहीं खुल पा रही है.

Share:

  • इस बीमारी के कारण हो सकता है पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द, मां बनने में आ सकती है बाधा

    Fri Jul 23 , 2021
    डेस्क: महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द होना आम लक्षण है. लेकिन अगर आपका यह दर्द काफी ज्यादा है, तो आपको एंडोमेट्रियोसिस नामक समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बीमारी महिलाओं के लिए बेहद तकलीफदेह होती है. यह न केवल तकलीफ देती है, बल्कि सोशल लाइफ व रिलेशंस पर भी असर डालती है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved