
फ्लायओवर निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी सर्विस रोड
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने फूटी कोठी (Futi Kothi) फ्लायओवर (Flyover) का निर्माण किया था, उस दौरान वहां आसपास की सर्विस रोड (Service road) की हालत बद्दतर हो गई थी और कई महीनों से वाहन चालक परेशान हो रहे थे, साथ ही सर्विस रोड पर कब्जे भी बढ़ते जा रहे थे। अब निगम साढ़े 6 करोड़ की लागत से सर्विस रोड का काम शुरू करने वाला है।
फूटी कोठी क्षेत्र में फ्लायओवर बनने से एक ओर तो ब्रिज से जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिल गई है, लेकिन दूसरी ओर खस्ताहाल सर्विस रोड के कारण रहवासियों की फजीहत हो गई है। दर्जनों कॉलोनियों में जाने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है और सर्विस रोड फ्लायओवर निर्माण के दौरान खस्ताहाल हो गई थी। जगह-जगह उखड़ी सड़कों के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं और रहवासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद ने भी मामले की शिकायत निगम अधिकारियों को की थी। इसी के चलते निगम जनकार्य विभाग द्वारा फूटी कोठी और उसके पास के हिस्सों की सर्विस रोड बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। साढ़े 6 करोड़ की लागत से वहां कई अलग-अलग हिस्सों में सर्विस रोड़ बनाई जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कराने की तैयारी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सर्विस रोड बनाने के साथ वहां हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। पूर्व में निगम सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने के लिए कई बार कार्रवाई कर चुका है, लेकिन थोड़े दिनों में वहां फिर कब्जे हो जाते हैं।