img-fluid

फूटी कोठी क्षेत्र में खस्ताहाल हुई सर्विस रोड… निगम बनाएगा साढ़े 6 करोड़ से

August 13, 2025

फ्लायओवर निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी सर्विस रोड

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने फूटी कोठी (Futi Kothi) फ्लायओवर (Flyover) का निर्माण किया था, उस दौरान वहां आसपास की सर्विस रोड (Service road) की हालत बद्दतर हो गई थी और कई महीनों से वाहन चालक परेशान हो रहे थे, साथ ही सर्विस रोड पर कब्जे भी बढ़ते जा रहे थे। अब निगम साढ़े 6 करोड़ की लागत से सर्विस रोड का काम शुरू करने वाला है।



फूटी कोठी क्षेत्र में फ्लायओवर बनने से एक ओर तो ब्रिज से जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिल गई है, लेकिन दूसरी ओर खस्ताहाल सर्विस रोड के कारण रहवासियों की फजीहत हो गई है। दर्जनों कॉलोनियों में जाने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है और सर्विस रोड फ्लायओवर निर्माण के दौरान खस्ताहाल हो गई थी। जगह-जगह उखड़ी सड़कों के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं और रहवासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद ने भी मामले की शिकायत निगम अधिकारियों को की थी। इसी के चलते निगम जनकार्य विभाग द्वारा फूटी कोठी और उसके पास के हिस्सों की सर्विस रोड बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। साढ़े 6 करोड़ की लागत से वहां कई अलग-अलग हिस्सों में सर्विस रोड़ बनाई जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कराने की तैयारी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सर्विस रोड बनाने के साथ वहां हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। पूर्व में निगम सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने के लिए कई बार कार्रवाई कर चुका है, लेकिन थोड़े दिनों में वहां फिर कब्जे हो जाते हैं।

Share:

  • सबसे साफ शहर का स्टेशन सबसे गंदा 

    Wed Aug 13 , 2025
    लोकमान्य नगर स्टेशन पर सफाई के लिए अप्रैल से कोई सफाईकर्मी ही नहीं इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर का लोकमान्य नगर रेलवे स्टेशन शहर की छवि को बिगाड़ रहा है। स्टेशन में प्रवेश करते ही लगता ही नहीं कि यह इंदौर का कोई स्टेशन है। यहां पिछले 4 महीने से सफाई के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved