img-fluid

एक साल तक मिलेगी सर्विस, 321 रुपये का है रिचार्ज प्लान

August 24, 2022


नई दिल्ली: BSNL भले ही अब तक 4G नेटवर्क लॉन्च नहीं कर पाया हो, लेकिन आपको सस्ती सर्विस जरूर प्रोवाइड कर रहा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान्स हैं, जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर शायद आपको कभी ऑफर नहीं करेंगे. कंपनी अपनी 4G सर्विस को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन कंज्यूमर्स को कई आकर्षक प्लान्स भी ऑफर कर ही है.

ऐसा ही एक नया प्लान BSNL ने इंट्रोड्यूश किया है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 321 रुपये है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिर्फ सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. बहुत से यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में दोनों के लिए एक जैसे रिचार्ज करना किसी को भी महंगा लग सकता है. साथ ही दोनों की सर्विसेस भी आप एक साथ यूज नहीं कर पाते हैं. BSNL का नया प्लान आपको कम कीमत में ऐसा करने देगा, लेकिन ये सभी यूजर्स के लिए नहीं है.


बीएसएनएल के नए प्लान में क्या है खास
BSNL ने इस प्लान को पुलिसकर्मियों के लिए लॉन्च किया है. इसका फायदा सिर्फ तमिलनाडु में मिलेगा. कंपनी का 321 रुपये का रिचार्ज प्लान फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें कंज्यूमर्स को इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल्स का फायदा मिलेगा. फ्री कॉलिंग का फायदा सिर्फ दो पुलिस ऑफिसर के नंबर पर ही मिलेगा.

नॉन-पुलिस ऑफिसर के नंबर पर भी आप कॉल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए चार्ज लगेगा. यूजर्स 7 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल BSNL कॉल कर सकते हैं. वहीं STD कॉल्स के लिए 15 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. कॉलिंग के साथ यूजर्स को हर महीने 250 SMS और 15GB डेटा भी मिलेगा.

इसके साथ ही यह कंपनी का सबसे सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान बन जाता है. इस प्लान को आप BSNL की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसमें यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स फ्री मिलेंगी. यहां तक कि रोमिंग में भी आपको फ्री कॉल्स का फायदा मिलेगा. BSNL 4G नेटवर्क जल्द ही तमिलनाडु में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं है.

Share:

  • 'Pushpa 2' में होगा Rashmika Mandanna का दमदार रोल, सामने आया बड़ा अपडेट

    Wed Aug 24 , 2022
    नई दिल्ली: ‘पुष्पाः द रूल’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पाः द राइज’ था. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अल्लू अर्जुन ने फैन्स को अपना दीवाना बना लिया था. वहीं, रश्मिका मंदाना ने ‘श्रीवल्ली’ के रोल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved