
यरूशलम। गाजा (Gaza) में मंगलवार को हुई गोलीबारी (Shootout) के बीच बख्तरबंद वाहन (Armored Vehicles) में हुए विस्फोट में सात इस्राइली सैनिकों की मौत हो गई। वहीं हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी गाजा में एक इमारत में छिपे इस्राइली सैनिकों पर हमला बोला। इस्राइल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में मंगलवार को बख्तरबंद वाहन पर विस्फोटक लगा। इसमें सात इस्राइली सैनिकों की मौत हो गई। वहीं गोलीबारी में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह गाजा में इस्राइल की सेना पर बड़ा हमला था। सात अक्तूबर 2023 को हमास के साथ युद्ध शुरू होने से अब तक 860 से अधिक इस्राइली सैनिक मारे गए हैं। इनमें गाजा के अंदर लड़ाई के दौरान 400 से अधिक सैनिक जान गवां चुके हैं। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इस्राइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। यासीन 105 मिसाइल और खान यूनिस के दक्षिण में एक अन्य मिसाइल से कुछ सैनिक मारे गए और कुछ घायल हो गए। इसके बाद लड़ाकों ने मशीनगनों से इमारत को निशाना बनाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved