img-fluid

राजकोट में 72 घंटे में सात लोगों की हार्ट अटैक से मौत, दहशत में लोग

February 05, 2025

राजकोट: गुजरात के राजकोट से परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 72 घंटों में दिल का दौरा पड़ने से सात लोगों की मौत हो गई. राजकोट शहर और जिले में हार्ट अटैक से सात लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कोठारिया, गांधीग्राम, शापर और वेरावल में भी हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई हैं. बेलनाथपारा समेत कई इलाकों में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं. दिल के दौरे से होने वाली अधिकतर मौतें 50 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों में हुई हैं. हालांकि, इनमें से एक मृतक 35 वर्ष का है.

आजकल युवाओं में दिल के दौरे के मामले बढ़ रहे हैं और मौतों के मामले भी सामने आ रहे हैं. राजकोट शहर की बात करें तो पिछले 72 घंटों में शहर में सात लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. मरने वाले ज्यादातर लोग 50 से 60 साल की उम्र के हैं. दिल का दौरा पड़ने से पांच पुरुषों और एक महिला की मौत हुई है. शैलेश बरैया उन सात मृतकों में से एक हैं, जिनकी उम्र 35 वर्ष है.


राजकोट में आर्ट अटैक से हुई सात लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं. अचानक 35 साल के शैलेश बरैया की मौत बसे उनके परिवार में शोक की लहर है. घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आजकल छोटी उम्र में भी दिल के दौरे के मामलों से लोग चिंतित हो रहे हैं. बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद के जेबर स्कूल में आठ साल की बच्ची की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत होने से सनसनी फैल गई थी. जब बच्ची अपनी क्लास की ओर जा रही थी कि अचानक से उसके सीने में दर्द होने लगा वह कॉरिडोर रखे एक बेंच पर बैठ गई. इसी दौरान बच्ची को हार्ट अटैक आ गया और फिर वह बेंच से नीचे गिर गई.

इन मामलों में हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि फास्ट फूड के दौर में हमारी जीवनशैली बदल गई है, जिसके कारण दिल को खतरा बढ़ गया है और यह समस्या सिर्फ हमारे राज्य या देश तक सीमित नहीं है, बल्कि आंकड़े कहते हैं कि दुनियाभर में 6.4 करोड़ से ज्यादा लोग हार्ट फेलियर से प्रभावित हैं. दिल का दौरा, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग हृदय संबंधी समस्याओं के मुख्य कारण हैं.

Share:

  • ‘छावा’ के इस लुक में विक्की कौशल बढ़ाया था 25 किलो वजन

    Wed Feb 5 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (‘Chaava’) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विक्की कौशल ((Vicky Kaushal) जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने किरदार से जुड़ी कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved