
नई दिल्ली। राज्य सरकार (State Goverment) की प्रतिभूतियों की ताजा नीलामी (Auction) में देश के सात राज्यों ने कुल 13,300 करोड़ रुपये जुटाए। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के अनुसार सभी राज्यों ने अपनी अधिसूचित पूरी राशि (Money) स्वीकार कर ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सबसे आगे, इसने दो प्रतिभूतियों के जरिए ₹4,800 करोड़ जुटाए। राज्य ने 16 साल की अवधि पर 7.14% और 18 साल की अवधि पर 7.15% का उच्चतम यील्ड ऑफर किया, जो इस दौर में सबसे ज्यादा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved