
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोमवार दोपहर 3 मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई। दोपहर करीब 1 बजे यह दुर्घटना चंद्रनगर थाना क्षेत्र के जखीरा टेक मंदिर इलाके में हुई। मरने वालों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। स्कॉर्पियो पन्ना से छतरपुर की ओर जा रही थी जबकि मोटरसाइकिल सवार उल्टी दिशा से आ रहे थे। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो और तीनों मोटरसाइकिल टकराने के बाद सड़क से नीचे 10 फीट की गहराई में जा गिरी। स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बमीठा थाना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मौके पर पहुंची पुलिस औऱ स्थानीय लोग राहत काम में जुट गए हैं.
छतरपुर ज़िले में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां बमीठा थाना क्षेत्र के जखीराटेक मंदिर के पास तेज़ रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी ने एक के बाद एक रोड पर जा रही तीन बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि वो एक के बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए जा पलटी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved