मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट (celebrate birthday) किया और उनका ये जन्मदिन बेहद खास रहा। किंग खान ने इस बार मन्नत की जगह अपने अलीबाग स्थित फार्महाउस में बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी बीच सुपरस्टार ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस बार मन्नत पर अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे, उन्होंने इस बात को लेकर निराशा जाहिर की। लेकिन, शाहरुख जैसे ही मुंबई पहुंचे अपने फैंस से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए। शाहरुख ने मन्नत ना सही, लेकिन रंग मंदिर के बाहर अपने फैंस को जरूर ग्रीट किया, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं।
अलीबाग में हुआ बड़ा जश्न
शाहरुख खान ने इस बार अपना जन्मदिन अपने अलीबाग स्थित फार्महाउस में सेलिब्रेट किया, जिसमें फराह खान से लेकर करण जौहर, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे सहित कई सेलिब्रिटी शामिल हुए। अलीबाग में शाहरुख खान ने एक मीट एंड ग्रीट सेशन भी रखा, जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ केक काटा। इस लाइव इवेंट की झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें सुपरस्टार 3 टीयर केक काटते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ इवेंट के दौरान मौजूद फैंस किंग खान को चीयर करते नजर आए।
मंदिर के बाहर फैंस से मिले शाहरुख
अलीबाग में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद शाहरुख खान जैसे ही मुंबई पहुंचे तो रंग मंदिर के बाहर कुछ मिनट रुकककर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान उनके चारों तरफ सिक्योरिटी गार्ड और मुंबई पुलिस की भारी सुरक्षा देखने को मिली। जैसे ही शाहरुख फैंस की ओर वेव करते हैं, भीड़ बेकाबू हो जाती है और उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ने लगती है। इस पर सिक्योरिटी तुरंत अलर्ट हो गई और शाहरुख खान को हटाकर अंदर ले गई। इस दौरान शाहरुख के फैंस उनका नाम पुकारते नजर आए।
The moment we’ve all been waiting for — the KING cuts the cake! 🎂👑⁰What a sight, what a celebration! ❤️🔥#HappyBirthdaySRK #KingKhan #SRKUniverse #SRKDay#HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/qyoUuxORMX
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 2, 2025
शाहरुख ने फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान ने अलीबाग में फैंस के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस का अपना बर्थडे स्पेशल मनाने के लिए शुक्रिया कहा है। पोस्ट किए गए वीडियो में शाहरुख के पीछे फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मेरे जन्मदिन को हमेशा इतना स्पेशल बनाने के लिए आप सबका शुक्रिया। मेरा दिल आभार से भर गया है और मैं जिन लोगों से नहीं मिल पाया, जल्द मिलूंगा। थिएटर्स में और अगले जन्मदिन पर। लव यू…’
फैंस को भाया किंग खान का अंदाज
जिस तरह शाहरुख खान ने अपने फैंस की विश पूरी की और सोशल मीडिया के जरिए उनका आभार जताया है, उस पर कई फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिले। कई ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए किंग खान के अंदाज और फैंस को लेकर उनके प्यार की तारीफ की। इससे पहले एक पोस्ट के जरिए शाहरुख खान ने अपने उन लाखों फैंस से माफी मांगी थी, जिनसे वह मन्नत के बाहर मिल नहीं पाए। उन्होंने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए अपने फैंस से माफी मांगी थी, लेकिन जैसे ही फैंस को उनकी झलक मिली, वह खुश हो गए।….
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved