मुंबई। मंगलवार को दिल्ली में 71 नेशनल अवॉर्ड (71 National Awards) हुआ जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, करण जौहर, विक्रांत मैसी (Rani Mukerji, Karan Johar, Vikrant Massey) समेत कई बॉलीवुड कलाकारों को अवॉर्ड मिला है उनके काम के लिए। इस इवेंट के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक वीडियो है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख, रानी का पल्लू पकड़ते हैं जब वह अपनी सीट के लिए जाती हैं। इस वीडियो को देख सब किंग खान की तारीफ कर रहे हैं।
दोनों का पहला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि यह अवॉर्ड शाहरुख और रानी के लिए काफी खास है क्योंकि दोनों का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। शाहरुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है।
लोगों के कमेंट्स
फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, शाहरुख खान के जैसे जेंटलमैन कोई नहीं हो सकता। एक ने लिखा, इसी वजह से शाहरुख खान को किंग कहा जाता है। एक ने लिखा कि एक ही तो दिल है, कितनी बात जीतोगे शाहरुख बाबू।
शाहरुख-रानी की फिल्में
वहीं अवॉर्ड सेरेमनी की बात करें तो इनके अलावा विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। वहीं मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved