मुंबई (Mumbai) । अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका निभाकर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। पिछले चार साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए शाहरुख (Shahrukh Khan) ने फिल्म ”पठान” (Pathan) के जरिए वापसी की और इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ”पठान” (Pathan) ने चंद दिनों में ही फैन्स के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इसी बीच वैलेंटाइनडे के मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की है। सोशल मीडिया ट्विटर पर हैश आस्क एसआरके के दौरान एक फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए और किंग खान ने भी सभी के सवालों के जवाब भी दिया।
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म ”पठान” की वजह से चर्चा में हैं। पठान फिल्म ने वर्ल्डवाइड 946 करोड़ की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म तीसरे हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। लेकिन फिल्म तीसरे हफ्ते में निर्माताओं की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved