
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर में गिरफ़्तार कर लिया गया है। उनकी जमानत याचिका लाहौर हाई कोर्ट से खारिज होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ सात अरब रुपये के धनशोधन का मामला दर्ज कराया है। 69 वर्षीय शाहबाज 2008 से 2018 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। गृह और जवाबदेही मामलों के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा है कि वित्तीय निगरानी इकाई (NAB) ने शाहबाज के परिवार के 177 संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया था, जिसके बाद एनएबी ने जांच शुरू की।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने गिरफ्तारी को लेकर इमरान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”शाहबाज शरीफ का एकमात्र दोष यह है कि उन्होंने नवाज शरीफ का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने जेल जाना पसंद किया लेकिन अपने भाई के साथ खड़े रहे। यह कार्रवाई नवाज शरीफ और उनके सहयोगियों को हतोत्साहित नहीं कर सकती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved