img-fluid

पैसे के लिए चक्कर काट रहे शाहिद अफरीदी, PM शिकायत करने की आ गई नौबत

March 03, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पैसों के मामले में अफरीदी को चक्कर काटने पड़ रहे हैं. और अब नौबत ये आ गई है कि वो प्रधानमंत्री से भी शिकायत कर सकते हैं. आखिर ऐसा क्या हो गया कि शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पैसों के लिए पीएम तक से शिकायत करने के बारे में सोचना पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर अफरीदी के साथ हुआ क्या है?

ये पूरा मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025) से जुड़ा है. दरअसल हाल ही में हुई बांग्लादेश की इस टी-20 लीग में शाहिद चिट्टागॉन्ग किंग्स टीम के मेंटॉर और ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके लिए उन्हें 1 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में 87,33,155 रुपये) मिलने थे लेकिन उन्हें अब तक ये रकम नहीं दी गई है. बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अफरीदी को सिर्फ 19 हजार डॉलर (16,59,368 रुपये) दिए गए थे. उन्हें बाकी का पैसा नहीं मिला. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर ने चिट्टागॉन्ग किंग्स की शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष से की है.


अगर बीसीबी अध्यक्ष से शिकायत करने के बाद भी इस मामले का समाधान नहीं होता है तो शाहिद अफरीदी इसकी शिकायत प्रधानमंत्री या फिर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार से कर सकते हैं. लेकिन इस मामले में चिट्टागॉन्ग किंग्स टीम के मालिक समीर कादर चौधरी ने बताया है कि अफरीदी कोई क्रिकेटर (पूर्व क्रिकेटर) नहीं हैं, उन्हें उनकी रकम दी जाएगी. समीर के मुताबिक शाहिद को अब तक 21 हजार डॉलर (18,34,336 रुपये) की रकम दी जा चुकी है, उन्हें बाकी रकम भी जल्द ही मिल जाएगी.

शाहिद अफरीदी की मेंटॉरशिप में चिट्टागॉन्ग किंग्स ने BPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. वो इस सीजन की उपविजेता रही थी. खिताबी मुकाबला 7 फरवरी को चिट्टागॉन्ग किंग्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेला गया था. फाइनल में किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में 19.3 ओवर में फॉर्च्यून बारिशल ने 195 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया था. बारिशल के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने 29 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Share:

  • स्कूल में छात्र लेकर जा सकते हैं स्मार्टफोन, दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि स्कूलों में स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन लेकर जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है. कोर्ट ने स्कूलों में फोन लेकर जाने के दिशा-निर्देश भी तय किए हैं. कोर्ट ने कहा कि स्कूल छात्रों के स्मार्ट फोन की निगरानी कर सकते हैं. कोर्ट केंद्रीय विद्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved